बॉलीवुड का सौतेले व्यवहार
की वजह से नए कलाकारों को नहीं मिलता काम ॥
बॉलीवुड शुरू से ही नए और पुराने निर्माताओ के साथ सौतेला व्यवहार करता रहा है। ये कहना है Today's Last Night के निर्माता और महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल के ओनर मनोज महेश्वर का ।
नए निर्माताओ और नए कलाकरो की फिल्मो को ना तो सिनेमा हॉल मिलते है और नहीं डेट्स. ऐसे में निर्माताओ को कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है, यही वजह है की निर्माता नए कलाकारों को लेकर फिल्म्स नहीं बनाना चाहते है , मगर इन सभी परेशनियो के बावजूद भी मनोज महेश्वर ने नए कलाकारो को लेकर फिल्म बनाये है , और आगे भी बनाते रहेंगे ।
मनोज महेश्वर का मानना है की बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता साल में एक फिल्म भी नए कलाकारों को लेकर करते है तो लगभग सैकडों कलाकारों के सपने साकार हो सकते है, जिसके बाद बॉलीवुड (फिल्मो) के बारे में लोगो की सोच बदल जाएगी, Struggler's को लोगो के अवहेलनावो का सामना नहीं करना पड़ेगा.