सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को 50 दिन पूरे हो गए हैं और अब कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते साफ हो गए हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती से ज्यादा दुश्मनी दिख रही है. जिस वजह से कई बार घर के लोगों को चोट तक लग चुकी है. आज हम आपको उन स्टार्स के नाम बताने वाले हैं, जो बिग बॉस 18 के बाद एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखने वाले हैं. इस लिस्ट में कई मेल कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल है.
Digvijay Rathi & Rajat Dalal |
1) दिग्विजय राठी और रजत दलाल का पंगा होता रहता है. हाल ही में दिग्जिवय टाइम गॉड बने हैं, जिस वजह से रजत दलाल ने बौखलाहट में उनसे पंगा लिया और सारे काम करने से मना कर दिया.
चाहत पांडे और विवियन डिसेना |
2) चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच पहले हफ्ते से ही नहीं बनी है. दोनों टास्क के दौरान एक दूसरे के खिलाफ भर-भरकर अपनी भड़ास निकालते हैं. चाहत ने कई बार विवियन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दोनों घर के बाहर शायद ही टच में रहेंगे.
Kashish Kapoor & Isha |
3) कशिश कपूर ने बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंट्री मारी, शो में आते ही कशिश और ईशा का झगड़ा शुरू हो गया. दोनों की कैटफाइट ने घर का माहौल बदल दिया था.
विवियन डीसेना और रजत दलाल |
4) विवियन डीसेना और रजत दलाल इस शो में दुश्मन से कम नहीं हैं. दोनों के बीच कई बार बड़े-बड़े झगड़े हुए हैं. इस सीजन में रजत की फाइट लगभग सबसे हुई है.
करणवीर मेहरा और रजत दलाल |
5) रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच कई बार हंगामा हो चुका है. करणवीर और रजत एक दूसरे को अपनी दूर दूर तक पहुंच के बारे में आगह कर चुके हैं.